Sunday, March 28, 2010

यूपी के मुसलमानों को जोड़ेंगे सांसद अजहरुद्दीन




भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सांसद अजहरूद्दीन का मानना है कि क्रिकेट की अपेक्षा राजनीति काफी कठिन है। उनका कहना है कि क्रिकेट की पिच पर गेंदबाज, क्षेत्र रक्षक और अम्पायर सभी सामने रहते हैं। अब उनके दो ही मकसद हैं, क्रिकेट की खबर रखना और यूपी के मुसलमानों को कांग्रेस से जोड़ना। उनके बारे में पता रहता है। खिलाड़ी आराम से संभलकर बल्लेबाजी करता रहता है लेकिन राजनीतिक पिच पर बॉलर, फील्डर अक्सर अज्ञात होते हैं। बल्लेबाज को काफी सूझबूझ के साथ बैटिंग करनी पड़ती है। वैसे भी क्रिकेट में एक उम्र के बाद कुछ नहीं कर सकते और राजनीति ताउम्र हो सकती है। क्रिकेट के दौरान लगे आरोपों का जिक्र नहीं करने का आग्रह करते हुए अजहर कहते हैं कि वह अब उस से ऊबर कर काफी आगे निकल गए हैं। फिर भी वह अब राजनीति के माध्यम से ही समाज की सेवा करना चाहते हैं। क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी मरते दम तक रहेगी क्योंकि इसी खेल ने उन्हें पहचान दिलाई। अब उनका पूरा ध्यान अल्पसंख्यकों को कांग्रेस से जोड़ने में है। इसके लिए आने वाले दिनों में वह उत्तर प्रदेश में जगह-जगह जाएंगे। वह मुसलमानों के बीच जाएंगे और उन्हें समझाएंगे कि कांग्रेस में ही उनका हित सुरक्षित है।

3 comments:

  1. welcome /...one request sir ..please dharm ki politics ab na ho ........we need a leader free from cast and religion. .......

    ReplyDelete
  2. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete