Sunday, March 28, 2010

राहुल की राह में बसपा का नया रोड़ा




कांग्रेस महासचिव एवं अमेठी के सांसद राहुल गांधी की राहमें ये बसपा का नया रोड़ा हो सकता है। उत्तर प्रदेश मेंकांग्रेस और बसपा के बीच एक और रस्साकशी का आगाजहो चुका है। इस बार मुद्दा है अम्बेडकरनगर में डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल को आयोजितकांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की रैली। इस रैली स्थल कोलेकर कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ बहुजन समाजपार्टी के बीच ठन गई है। कांग्रेस प्रस्तावित स्थल पर ही रैली करने पर अमादा है जबकि बसपा का कहना है कि उसस्थल के पास स्थित डा0 अम्बेडकर की प्रतिमा पर हर वर्ष 14 अप्रैल को कार्यक्रम किया जाता है। पुलिस अधीक्षकआर.के.स्वर्णकार के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने हवाई पट्टी पर रैली की अनुमति मांगी है लेकिन प्रस्तावितरैली स्थल से 50-60 मीटर की दूरी पर ही डा0 अम्बेडकर की प्रतिमा है, जहां हर वर्ष अम्बेडकर जयन्ती पर बसपाकार्यक्रम आयोजित करती है। ऐसे में कांग्रेस को वहां रैली की अनुमति देना मुश्किल है। कांग्रेस को रैली के लिएतीन अन्य स्थल सुझाए गए हैं। इनमें शिवबाबा, मण्डी समिति और पुलिस लाइन तथा हवाई पट्टी के बीच कास्थान शामिल है। कांग्रेस ने सुझाए इन स्थानों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। दूसरी आ॓र जिला कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष रामकुमार पाल का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें राहुल के रैली स्थल के संबंध में कोई लिखित अनुमतिअभी तक नहीं दी है। उन्हें सूचना मिली है कि प्रशासन रैली स्थल बदलवाने की कोशिश में लगा है।
प्रस्तावित स्थल की यदि अनुमति नहीं मिलती है तो वह इसकी सूचना हाईकमान को देंगे और अगली कार्रवाई केलिए हाईकमान के निर्देशों का इंतजार करेंगे। यदि जिला प्रशासन प्रस्तावित स्थल पर रैली की अनुमति नहीं देताहै तो माना जाएगा कि राज्य सरकार के दबाव में प्रशासन ने ऐसा किया। बहरहाल, कहा चाहे कुछ भी जाए, इनदिनों कदम-कदम पर बसपा और कांग्रेस ऐसी रणनीतियां बनाकर चल रही हैं, जिसका नफा-नुकसान आगामीविधानसभाई चुनाव के राजनीतिक निहितार्थ लिए हो।

No comments:

Post a Comment