Sunday, March 28, 2010

इराक संसदीय चुनाव में अलावी की जीत

इराक के संसदीय चुनाव में पूर्व धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री इयाद अलावी ने प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को हरा दिया है। अलावी के गठबंधन ने 91 सीटों पर कब्जा किया है, जबकि अल-मलिकी के गठबंधन को 89 सीटें मिली हैं। चुनाव परिणाम आने के कुछ ही समय बाद अल-मलिकी ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि वे चुनाव परिणाम नहीं स्वीकार करेंगे और इसे कानूनी प्रक्रिया के जरिए चुनौती देंगे। हालांकि इराक में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने सात मार्च को हुए चुनाव को विश्वासनीय बताते हुए सभी पक्षों से चुनाव परिणाम स्वीकार करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment