Sunday, March 28, 2010
संसद की कैंटीन में तर माल
आम जनता भले ही रोज बढ रही महंगाई से त्रस्त हो मगर संसद भवन की कैंटीन में परोसे जा रहे भोजन की कीमत पर इसका कोई असर नजर नहीं आया है और सांसदों तथा अन्य लोगों को भारी सब्सिडी के सहारे तर माल कौड़ियों के भाव परोसा जा रहा है। रेल मंत्रालय द्वारा संसद भवन परिसर में संचालित चार कैंटीनों में दाल, दो सब्जी, चार चपाती, चावल, दही तथा सलाद वाली शाकाहारी थाली मात्र साढ़े 12 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा मांसाहारी थाली 22 रुपये में, दही-चावल 11 रुपये, वेज बिरयानी आठ रुपये, फिश करी और चावल 13 रुपये, राजमा चावल सात रुपये, टोमेटो राइस सात रुपये, फिश फ्राई 17 रुपये, चिकन करी साढे 20 रुपये, चिकन मसाला साढ़े 24 रुपये तथा बटर चिकन 27 रुपये तो चिकन बिरयानी 34 रुपये में उपलब्ध है। दाल की कीमतों को लेकर जहां पूरे देश में हाय तौबा मच रही है, वहीं संसद भवन में एक कटोरी दाल मात्र डेढ़ रुपये में उपलब्ध है। इसी प्रकार एक कटोरी खीर साढ़े पांच रुपये, फ्रूट क्रीम सलाद सात रुपये तथा छोटा फ्रूट केक का स्वाद मात्र साढ़े नौ रुपये में चखा जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment