Tuesday, March 30, 2010
अमिताभ पर अमर का फिर यू-टर्न
सांसद अमर सिंह ने पुणे पहुंच कर अमिताभ बच्चन मामले पर यू टर्न ले लिया है। उनका बयान कांग्रेस के विरोध में और अमिताभ बच्चन के पक्ष में गया है। उन्होंने बिग बी की जोरदार तरफदारी करते हुए कहा है कि अमिताभ कैसे बता सकते हैं कि गुजरात मामले में कौन दोषी हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और बिग बी कोर्ट के मामले पर कुछ नहीं कह सकते।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन को दिल्ली में संबोधित करते हुए अमर सिंह ने सांसद जया बच्चन के बयानों पर तीखी टिप्पणी व्यक्त की थी। उनके उस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में कहा जाने लगा था कि अमर सिंह प्रकारांतर से कांग्रेस की ओर खिसकते जा रहे हैं, क्योंकि उससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल की प्रशंसा में कसीदे पढ़े थे। अमिताभ परिवार कांग्रेस के निशाने पर और अमर सिंह भी जया-अमिताभ पर निशाना साध रहे हैं। जया पर तीर साधने के दौरान ही अमर ने अमिताभ पर भी वार करते हुए कहा था कि वह इलाहाबाद से सांसद चुने के बाद बोफोर्स मामला उभरने पर इस्तीफा देकर कांग्रेस से अलग हो गए थे। अब यू-टर्न लेते हुए अमर सिंह और अमिताभ बच्चन ने पुणे में सिंबॉयसिस के एक कार्यक्रम में शिरकत की। अमर सिंह ने बिग बी को गुजरात का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर उनका बचाव किया । यह पहला मौका था कि अमिताभ पर शुरू हुए विवाद पर अमर सिंह कोई बयान दे रहे थे। कांग्रेस ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए कल सवाल किया था कि क्या वे 2002 के ‘सामूहिक नरसंहार में नरेन्द्र मोदी की भूमिका’ का समर्थन करते हैं या इसकी निंदा करते हैं। अमर सिंह बीती रात ही पुणे अमिताभ के पास पहुंच गए थे। इस बात का खुलासा अमिताभ ने अपने ब्लॉग में किया था। अमिताभ बच्चन और अमर सिंह ने बीती रात पुणे में एक डिनर के दौरान मुलाकात की। ब्लॉग पर बिग बी ने पुणे के साहित्यिक सम्मेलन का जिक्र किया और अपने पिताजी हरिवंश राय बच्चन का भी जिक्र किया। अमर सिंह का जिक्र करते हुए बिग बी ने लिखा कि मैंने और अमर सिंह जी ने साथ में डिनर किया वह सिंबॉयसिस फंक्शन में मुझसे मिलने के लिए आए हैं। उधर, राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने अमिताभ बच्चन को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि हम खेलों का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए किसी युवा चेहरे को देख रहे हैं। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली भाजपा नेता विजय मल्होत्रा ने अमिताभ को राष्ट्रमंडल खेलों का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग की थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment