Tuesday, March 30, 2010
एनएसी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोनिया अपने लोकसभा क्षेत्र में
एनएसी यानी केंद्र सरकार की सुपर पॉवर बनने के बाद पहली बार कांग्रेस सांसद, पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर जा रही हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिन गुजारेंगी। सोनिया गांधी की रायबरेली की यात्रा की जानकारी यूपी के मुख्य पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने देते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष रायबरेली के एक दिन की यात्रा पर सुबह 11 बजे के आसपास पहुंचेंगी और शाम को दिल्ली लौट जाएंगी। रायबरेली में वह केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी लेगी। सोनिया रायबरेली के जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के साथ जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी और केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा में शिरकत करेंगी। उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी के एनएसी अध्यक्ष बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ी हुई है। कहा जा रहा है कि अभी तक वह रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रही थीं, अब उनका सरकार पर सीधे कंट्रोल होगा। राजनीतिक हलकों में कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि इससे सरकार और एनएसी के बीच खींचतान का प्रभाव प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के सरकार चलाने के तरीके पर पड़ेगा, जबकि अन्य तारिक अनवर आदि का मानना है कि ये सब फालतू की बाते हैं। यह कांग्रेस का एक सराहनीय कदम है। बहुत सारे लंबित मामले अब तेजी से आकार ले सकेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment