Sunday, March 28, 2010
सांसद अखिलेश ने किया बसपा पर प्रहार
लखनऊ में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं कन्नौजके सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक सत्ता पिछडो़ औरकिसानों के हाथों में नहीं आएगी, तब तक सामाजिक न्याय हासिल नहींहोगा और सामाजिक विषमता को मिटाना समाजवाद का सपना है। प्रदेशसपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की बसपा सरकार के मन में जनता कीतकलीफों के लिए हमदर्दी नहीं है। उसे पत्थरों, स्मारकों और पार्को से प्रेमहैं। जमीन पर कब्जा करने और राजकोष की लूट का इस सरकार ने रिकार्डबनाया हैं। यादव ने यहां कुर्मी महासभा द्वारा आयोजित होली मिलनसमारोह में कहा कि असमानता को समाप्त करना समाजवाद का लक्ष्य हैं।उन्होंने कहा कि महंगाई बढाकर लोगों की जिंदगी दूभर करने के लिए केन्द्रऔर उत्तर प्रदेश की सरकारें जिम्मेदार हैं। उन्होंने इसके अलावा राजभर में बियार समाज की बैठक को सम्बोधितकरते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार सपा की ही बनेंगी और तब उनको पूरा न्याय मिलेगा और इस समाजको आर्थिक, समाजिक और राजनीतिक पिछडे़पन से मुक्ति दिलाई जाएंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment