Sunday, March 28, 2010
केंद्र के पैसे का यूपी में दुरुपयोगः राहुल
बरेली-अमेठी कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और महासचिव राहुलगांधी के लोकसभा क्षेत्र हैं। यहां पहुंचकर सांसद राहुल गांधी कहते हैंकि हमारे मिशन 2012 का मकसद सिर्फ यूपी की सत्ता पर काबिजहोना नहीं, पूरे राज्य की तस्वीर बदलना है। फिर वह आरोप लगातेहैं कि रायबरेली-अमेठी का विकास नहीं होने दिया जा रहा है। इसप्रदेश में पिछले 25 वर्षो से जो राजनीति हो रही है, अब उसमेंबदलाव जरूरी है। रायबरेली-अमेठी में मनरेगा के कार्यो में कमी है। लाखों का घपला हुआ है। मैंने जांच की बातउठाई है। हमारा पूरा फोकस मनरेगा पर होना चाहिए। कांग्रेस के कार्यकर्ता गांवों में लोगों के जाब कार्ड बनवाएं।मनरेगा में उनको काम दिलवायें। प्रदेश में बदलाव लाने के लिए जनता की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। देश को तेजी सेआगे ले जाना है। पैसे की कोई कमी नहीं है। बुंदेलखंड को हमने हजारों करोड़ का पैकेज दिया है। केंद्र ने जितनीमदद यूपी को दी है, उतनी किसी अन्य को नहीं। प्रदेश में हमारी सरकार नहीं है। इसलिए जो भी पैसा हम भेजते हैंवह जनता तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है, ताकि केंद्र की बदनामी होती रहे। रायबरेली और अमेठी के बाहरहमारा संगठन कमजोर है। इसलिए शेष उत्तर प्रदेश में भले ही मनरेगा न चले, लेकिन अमेठी और रायबरेली मेंजरूर चलनी चाहिए। मनरेगा में मजदूरों की हाजिरी पंचायत मित्र लगाते हैं, चेक सचिव देता है, जो गलत है। इसेवह देखेंगे। उन्होंने खारे पानी की समस्या वाले गांवों की सूची मांगी। प्रदेश में विकास के बजाय भ्रष्टाचार बढ़ा है।आज सूबे की हालत बदतर होती जा रही है। सड़कें जस की तस हैं और धन कागजों पर खर्च कर डाला गया है।कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्रीय योजनाओं की जानकारी जनता को दें और विकास कार्यो की निगरानी भी करें।केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता जताते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि केन्द्रसरकार जब इन योजनाओं के लिए भरपूर पैसा देती है तो उसका पूरा लाभ जनता को क्यों नहीं मिलता? जहां कहींभी वह जाते हैं इन योजनाओं में घपले की बात जरूर उठती है। यह भी कहा जाता है कि योजनाओं के क्रियान्वयनमें जनप्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया जाता। उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की जांच में लापरवाहीबरतने पर एक कप्तान को कड़ी फटकार लगायी और पखवारे भर के भीतर जांच पूरी करने को कहा। बैठक मेंकांग्रेस के सांसद डा.संजय सिंह भी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment