Monday, March 29, 2010

सांसद कलराज ने कहाः वरुण गांधी को मिला अपनी प्रतिभा का पुरस्कार



लखनऊ में भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद कलराज मिश्र कहते हैं कि नितिन गडकरी टीम में यूपी को काफी प्रमुखता दी गई है। महामंत्री संगठन रामलाल उप्र के ही हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उप्र का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, ऐसे में यह कहना उचित नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की गई। जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी की काट के लिए वरुण गांधी को आगे किया गया है, कलराज ने कहा कि ऐसी बात नहीं, वरुण अपनी प्रतिभा के नाते आगे बढ़ रहे हैं। भविष्य में भी पार्टी ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाती रहेगी। बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अंजू गुप्ता ने अपनी गवाही में कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी ने उत्तेजना पैदा करने वाला भाषण दिया जबकि आडवाणी का उस दिन कोई भाषण ही नहीं हुआ था। बकौल कलराज मिश्र, '' उस दिन मंच पर मैं भी मौजूद था। अंजू गुप्ता मेरे बगल में ही बैठी थीं लेकिन मुझे याद नहीं आ रहा है कि आडवाणी जी ने उस दिन कोई भाषण भी दिया था। वीडियो टेप मौजूद हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि किसने-किसने भाषण दिया।'' कलराज मिश्र ने कहा कि अंजू गुप्ता का यह कहना भी गलत है कि कारसेवकों को भड़काया गया। कलराज मिश्र के अनुसार, ''जब कारसेवक गुम्बद पर चढ़ गए और उसे गिराने लगे तो सभी ने रोका।'' भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सही है कि उस दिन सभी लोग वहां मंदिर बनाने के लिए गए थे। एक सुनिश्चित भूखण्ड पर कारसेवा होनी थी। बाद में जो कुछ हुआ आस्था के ज्वार कारसेवकों की उत्तेजना का परिणाम था। अंजू गुप्ता ने पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता से गवाही दी, जिसे झूठ कहने में उन्हें कोई हिचक नहीं है। कलराज मिश्र से सवाल हुआ कि एक आईपीएस अधिकारी इस तरह की गलत बयानी क्यों करेगा, कलराज मिश्र ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से अंजू गुप्ता को जानते हैं, उनकी छवि एक अच्छे अफसर की है लेकिन इस समय में वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, ऐसे में उनकी मनोस्थिति को अच्छी तरह से समझा जा सकता है। नरेंद्र मोदी को एसआईटी द्वारा तलब किये जाने और गुजरात दंगों के सम्बंध में उनकी गवाही के प्रकरण पर कलराज मिश्र ने कहा कि उनकी पार्टी में एक छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता तक देश के संविधान और न्यायपालिका के प्रति आस्थावान हैं। नरेंद्र मोदी ने न्यायालय के आदेशों का पालन किया है। गुजरात के विकास से चिढ़ने वाले लोग जो नरेंद्र मोदी पर अनर्गल आरोप लगाते रहे हैं, न्यायालय का फैसला आने के बाद उनके मुंह पर हमेशा के लिए ताले लग जाएंगे। नोटों की माला प्रकरण पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा जब प्रदेश के हजारों लोगों को एक वक्त की रोटी नसीब न हो रही हो तो मुख्यमंत्री का नोटों की माला पहनना गरीबों को मुंह चिढ़ाने जैसा है। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ है। कांग्रेस की केंद्र सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण नीति के तहत मुसलमानों को आरक्षण देने के प्रयास में है, जिसका हरहाल में विरोध होगा।

No comments:

Post a Comment