
पटना में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि 2014 में केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। फिर वह कहते हैं कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं। इसके बाद उनकी टिप्पणी होती है कि इस वर्ष फिर बिहार में हमारी ही सरकार बनेगी। भाजपा का राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचने पर जब उनका जोरदार स्वागत होता है, वह अभिभूत होते हुए कहते हैं कि जिस तरह 15-16 जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया, वह दर्शाता है कि वे मुझे अपने बीच का मानते हैं। यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। हवाई अड्डे से चिलचिलाती धूप में खुली जिप्सी पर सवार रविशंकर ने हाथ हिला कर रास्ते भर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद पार्टी कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि देश की जनता हमारी ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। भाजपा में आंतरिक तौर पर कमजोरी हो सकती है मगर देश की अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है। समारोह में पूर्व सांसद डा.संजय पासवान आदि भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment